सम्भल- जुआ खेलते हुए तीन कार,बारह मोटरसाइकिल व नगदी के साथ छह लोग गिरफ्तार।

सोनू वार्ष्णेय ।।संवाददाता।।
चंदौसी(एनजीएक्स) कानून व्यवस्था को लेकर अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण को चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के नेतृत्व में बनियाठेर थाना प्रभारी कर्म सिंह पाल ने मुखबिर की सूचना पर अपनी पुलिस टीम के साथ ढकनगला के जंगल में पूर्व दिशा की ओर स्थित शमशान की भूमि पर जुआ खेल रहे छः जुआरियों नफीस अहमद,अब्दुल नादिर,मंजर,इरफान, वीरेंद्र एवं सोनू को 102500 रुपये, तीन कार व बारह मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया, जुआरियों के साथ तेरह, चौदह और अन्य अज्ञात साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग जाने में सफल हो गए, पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा पता चला कि ग्राम अकरौली में मेला चल रहा था,तो हम लोग भी मेले में आए हुए थे इसी दौरान हमें जुआ खेले जाने का पता चला तो हम भी जुआ खेलने आ गए।