भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किया कार्यकारिणी का विस्तार ।

सोनू वार्ष्णेय
संभल/रजपुरा (एनजीएक्स)। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की ब्लॉक रजपुरा में एक बैठक आहूत हुई। जहां संगठन का विस्तार करते हुए दुर्गेश सिंह यादव ग्राम चंदूनगला को युवा ब्लॉक अध्यक्ष,रजपुरा व यादवेंद्र सिंह यादव को युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष,रजपुरा की जिम्मेदारी सौंपी गई। युवा मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद वीरेश यादव ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियो को संगठन के संविधान के स्वरूप चलते हुए संगठन को मजबूत करने की शपथ दिलाई। तहसील अध्यक्ष अमर सिंह राजपूत ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा सदस्यता अभियान के तहत हर एक तहसील में गांव गांव जाकर कमेटी का विस्तार करेंगे। ताकि आने वाले समय में जरूरत पर किसान आंदोलन के लिए तैयार रहें।
मंडल महासचिव मुकेश यादव ने बताया बताया सरकार द्वारा लाई गई नई सेना भर्ती अग्निपथ योजना का हम पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे और गांव-गांव जाकर युवाओं को समझाएंगे की सरकार आपके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।शांतिप्रिय ढंग से युवा आंदोलन करें हम सभी लोग युवाओं के साथ हैं। इस मौके पर नीरज यादव युवा जिला प्रभारी संभल यशपाल यादव ऋषि पाल सिंह यादव धर्मपाल कुशवाहा दुर्गेश छोटे सोनू सिंह सहित बहुत से साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Must Read NGX Speacial

error: All Rights Reserved and Copyright By NGX Media !!