सम्भल- एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दरोगा व कांस्टेबल को पकड़ा ।

सोनू वार्ष्णेय ।।संवाददाता।।

सम्भल (एनजीएक्स) भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने के लिए एक तरफ जहां सरकार तमाम कोशिश कर रही है,उसके बाबजूद भ्रष्टाचार में कमी नहीं आ पा रही है,इसकी एक बड़ी वजह है,सिस्टम में काम कर रहे लोगों का ना सुधरना। मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने थाना रजपुरा के अंर्तगत डीएसएम चौकी पर तैनात दरोगा दीपक कुमार व कांस्टेबल आनंद को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया,बीती 8 तारीख को अनिल का गांव में बॉबी नाम के व्यक्ति से झगड़ा हुआ था जिसमें अनिल के हाथ की हड्डी टूट गई थी,उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसका इलाज मुरादाबाद अस्पताल में चला,इस दौरान अनिल पर कांस्टेबल आनंद का फोन आया और कांस्टेबल ने कहा कि उसे अपनी तहरीर के आधार पर कार्यवाही कराने हेतु व धारा बढ़ाने को बीस हजार की रिश्वत मांगी,लेकिन पीड़ित अनिल ने एंटी करप्शन टीम की मदद ली, एंटी करप्शन टीम के लोगों ने पीड़ित अनिल का साथ देते हुए डीएसएम चौकी रजपुरा पर खड़े हो गए जैसे ही अनिल ने कांस्टेबल आनंद को बीस हज़ार रुपये देकर चौकी के बाहर निकला तभी तुरंत एंटी करप्शन टीम ने केमिकल लगे रुपयों के साथ विवेचक दरोगा दीपक कुमार व कांस्टेबल आनंद को रंगे हाथों दबोच लिया। और अब दोनों पर भ्रष्टाचार करने का केस दर्ज कर,कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: All Rights Reserved and Copyright By NGX Media !!