बहजोई-संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत।

मृतका का फाइल फ़ोटो।
सोनू वार्ष्णेय।।संवाददाता।।
बहजोई(एनजीएक्स) बहजोई कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गाँव लहरावन मे एक विवाहिता घर में ही सन्दिग्ध अवस्था मे मृत मिली। जिसकी उम्र 25 वर्षीय बताई जा रही है,उसका नाम प्रभा कुमार मौर्य बताया गया, जिसका विवाह लगभग 1 वर्ष पूर्व में लहरावन गाँव के अंकित से हुआ था, मृतका के भाई ने उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि उसकी बहन के ससुराल वाले आये दिन उसके साथ मारपीट करते थे,वह कई बार अपने मायके भी आई लेकिन हम लोगों ने उसे समझा कर वापिस भेज दिया, मृतका के भाई का यह भी आरोप है कि उसे दहेज़ के लिये प्रताड़ित किया जाता था,वही दूसरे पक्ष ने कहा कि प्रभा ने आत्महत्या की है। विवाहिता का शव उसके घर के एक कमरे में मिला।शव की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुंच गई ,बहजोई कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।