बहजोई- पीएम के जन्मदिन पर नगर में मेगा आयोजन, मनाया गया पीएम मोदी का 72वां जन्मदिन।

सोनू वार्ष्णेय ।।संवाददाता।।
बहजोई (एनजीएक्स) भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जो स्वयं सेवक से प्रधान सेवक बने,उनका आज 72वां जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जगह जगह मिष्ठान वितरण कर मनाया और पीएम को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु के लिए कामना की। शनिवार को नगर बहजोई स्थित चौकी पार सम्भल रोड स्थित सिल्वर स्टोन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन को बड़े ही धूम धाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इसमे नगर के पूर्व चेयरमैन राजेश शंकर राजू सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे,सभी ने नरेंद्र मोदी के चित्र के समक्ष केक काट कर उनकी दीर्घायु की कामना की। एवं मेक इन इंडिया,सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के नारे को बुलंद किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री की उपलब्धियों का कुछ सीमित शब्दों से बखान ही नहीं किया जा सकता,उन्होंने हमेशा देश को सर्वोपरि माना। कार्यक्रम का संचालन पूर्व चेयरमैन राजेश शंकर राजू द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान राजेश शंकर राजू ने कहा की बरसो बाद देश को नरेंद्र मोदी के रूप में एक ईमानदार प्रधानमंत्री मिला है नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है। दुनिया भर में भारत वासियों को सम्मान की निगाह से देखा जा रहा है और यह सब प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों से ही संभव हो सका है। पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार राजू ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के निर्माता हैं,उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की तरह ही भारत का सबल समृद्ध सृजन किया है। इस मौके पर मंजू दिलेर पूर्व दर्ज़ा मंत्री,परमेश्वर लाल सैनी पूर्व एमएलसी,नगर अध्यक्ष रजनीश वार्ष्णेय,कन्हैया लाल वार्ष्णेय,भुवनेश राघव क्षेत्रीय संयोजक,आधार रस्तोगी जिला उपाध्यक्ष यु.मोर्चा,जितेन्द्र यादव पूर्व नगर अध्यक्ष, ऋषि वार्ष्णेय,गौरव,विकास आर.के,बसन्त शंकर,राहुल शंकर, राजकुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
