डीएम व एसएसपी ने लिया मेला ककोड़ा की व्यवस्थाओं का जायजा

मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में जिलाधिकारी, एसएसपी व सीडिओ ने पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और गंगा में स्ट्रीमर से घूम कर गहराई की स्थिति को परखा। इस दौरान मेले की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।

बदायूं (एनजीएक्स)। मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में जिलाधिकारी, एसएसपी व सीडिओ ने पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और गंगा में स्ट्रीमर से घूम कर गहराई की स्थिति को परखा। इस दौरान मेले की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।
मंगलवार की दोपहर जिलाधिकारी दीपा रंजन और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह अधिकारियों के साथ मेला ककोड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले मार्ग की स्थिति को देखा और मार्ग पर फिर से पानी डालकर मिट्टी डालकर मजबूत करने को कहा। इसके अलावा गंगा घाट पर पहुंचे तो वहां घाट की व्यवस्था बेहतर करने को कहा साथ ही बैकेडिंग मजबूत करने के लिए कहा गया। जल पीएसी सहित पुलिस अधिकारियों को गहराई बार इलाके में बल्ली लगाने एवं लाल झंडी बांधने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तमाम तरह की व्यवस्थाओं में अव्यवस्था न फैले और गोताखोर भी गंगा के पास सक्रिय रहे। ताकि अगर कोई डूब जाये तो उसे फौरन सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
……………………..

विद्यार्थी जागरुकता फैलाकर नए मतदाता के नाम सूची में कराएं शामिल


बदायूं (एनजीएक्स)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 के आधार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एक नवम्बर से चल रहा है। जिसको लेकर सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार (ईआरओ एवं एईआरओ) द्वारा तथा अतिरिक्त एईआरओ द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत मतदेय स्थलों पर बीएलओ की उपस्थिति एवं उनके पास निर्वाचक नामावली एवं पर्याप्त संख्या में आवश्यक फार्म-6, 7, 8 की उपलब्धता तथा मतदाताओं द्वारा जमा किये गये फार्मों का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) बदायूँ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बदायूँ द्वारा 116-शेखूपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 99 से 102-राजकीय महाविद्यालय, बदायूँ का सवा तीन बजे अपराह्न तथा 115-बदायूँ के मतदेय स्थल संख्या 231 से 236-राजकीय इन्टर कालेज पर साढ़े तीन बजे अपराह्न निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय दोनों मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल आफिसर उपस्थित नहीं पाये गये, उपस्थित व्यक्तियों द्वारा अवगत कराया गया कि सभी बीएलओ अपराह्न तीन बजे बूथ से जा चुके हैं। अनुपस्थित बीएलओ का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिये गये। निरीक्षण के दौरान बीएलओ एवं संबंधित सुपरवाइजर्स मतदान केन्द्र पर उपस्थित पाये गये तथा अन्य व्यवस्थाएं भी सही पाई गई। उपस्थित बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत दिनांक 01-01-2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी अर्ह व्यक्तियों के फार्म-6 भरवाये जायें तथा कोई अर्ह व्यक्ति छूटने न पाये। मृतक एवं शिफ्टेड व डबल मतदाताओं का नियमानुसार नाम अपमार्जित करने हेतु फार्म-7 भरवाये जायें। इसके साथ ही 18-19 आयु वर्ग के युवाओं एवं महिलाओं के नाम सम्मिलित कराने पर विशेष ध्यान दिया जाये। कहा कि जिसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है या जनवरी 2022 के लिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाएगी तो ऐसे सभी युवा व नागरिक अपने संबंधित पोलिंग बूथों पर उपस्थित होकर फार्म 6 भरकर नवीन बोट बन सकेंगे साथ ही नवीन बोर्ड बनने के लिए दो पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ आधार कार्ड या हाई स्कूल के अंक तालिका साथ लेकर पोलिंग बूथ पर जाकर फार्म 6 भरकर मतदाता बने ऐसे मतदाता जिनका नाम या पता गलत हो गया है वह फार्म नंबर 7 बा फार्म नंबर 8 भरकर अपना नाम शुद्ध कर सकते हैं। आने वाले वर्ष 2022 में विधानसभा का चुनाव होना है अतः हम सब मतदान के लिए पूर्ण रूप से सही मन से तैयार रहें। इस मौके पर शिक्षक हरी बाबू सक्सेना, के0हरी लालजी गिरिजेश कुमार, शैलेश कुमार सिंह, रंजीत सिंह, सुनील कुमार निर्भय कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: All Rights Reserved and Copyright By NGX Media !!