बहजोई-जायन्ट्स क्लब आफ बहजोई स्टार का सम्पन्न हुआ अधिष्ठापन समारोह,अंकुर बने अध्यक्ष।

सोनू वार्ष्णेय।।संवाददाता।।
बहजोई(एनजीएक्स) जायन्ट्स क्लब आफ बहजोई स्टार का वर्ष 2022-23 के अधिष्ठापन समारोह की शुरुआत नगर के मध्य स्थित इंटर मीडिएट कालिज के विवेकानंद हॉल में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई ,इस अधिष्ठापन समारोह में अंकुर गुप्ता को अध्यक्ष पद,रजत वार्ष्णेय को सचिव,जेपी वार्ष्णेय को कोषाध्यक्ष और उनकी समस्त टीम को भी साथ साथ शपथ दिलाई गई,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व भाजपा नेता विकास वार्ष्णेय,विशिष्ट अतिथि कोतवाली बहजोई प्रभारी पंकज लवानिया व डॉ सुधा चौधरी रहीं, कार्यक्रम में फेड के उपाध्यक्ष डॉ उमेश अग्रवाल,बबिता शर्मा भी रही,मंच का संचालन ललित मोहन शर्मा ने किया,इस मौके पर विपिन वार्ष्णेय,डॉ नितिन कुमार,तनुज बादशाह,अनुज बादशाह,यश कठेरिया,रमित वार्ष्णेय पेंट्स,छोटू भगतजी,आशीष हिटलर,संगम वार्ष्णेय,राधा रमन शर्मा,उमंग वार्ष्णेय,तनुज बच्चा चेयरमैन,एड अतुल वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे।