बहजोई-भगत जी इंटरनेशनल स्कूल में श्री गोवर्धन सेवा समिति के तत्वावधान में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर।

सोनू वार्ष्णेय।।संवाददाता।।
बहजोई(एनजीएक्स) श्री गोवर्धन सेवा समिति के तत्वावधान में मैक्स हॉस्पिटल की टीम वैशाली गाजियाबाद के सहयोग से स्वर्गीय प्रशांत वार्ष्णेय भगतजी एवं स्व.डॉक्टर मनीष वार्ष्णेय की स्मृति में भगतजी इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें जाने माने अस्पताल मैक्स हॉस्पिटल वैशाली,गाजियाबाद से आए डॉक्टरों के द्वारा निशुल्क जांच शिविर लगाया गया। मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने काफी संख्या में मरीजों को देखा और मरीजों की जांच भी कराई। मैक्स हॉस्पिटल से आए डॉ रणविजय पाठक जो आर्थोपेडिक सर्जन हैं व डॉ जौहर अली जो छाती व सांस रोग विशेषज्ञ ने शिविर में मरीजों को देखा,264 मरीजों की जांचे की गई जिसमें उनके बीपी,आरबीएस,बीएमडी व पीएफटी टेस्ट को किया गया तथा 162 रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। काफी संख्या में पहुँचे मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया और श्री गोवर्धन सेवा समिति का आभार व्यक्त किया। श्रीगोवर्धन सेवा समिति के अध्यक्ष आशुतोष भोले ,डॉ लव कुमार आर्य जी का विशेष सहयोग रहा तथा समिति के पदाधिकारियों ने इस कैम्प में सहयोग के लिए स्कूल प्रबंधन का भी आभार व्यक्त किया।इस मौके पर संजय कुमार,डॉ नितिन गुप्ता,शैलेंद्र कुमार,लविंदर रस्तोगी,तनुज पार्ट्स,तनुज बादशाह ,राम गांधी,राजीव सिंह,हर्षित, स्कूल डायरेक्टर सर्वेश भगतजी, डॉ.आलोक वार्ष्णेय,नवलेश कुमार,मुकेश राघव,भावना वार्ष्णेय ,विमलेश वार्ष्णेय,ईशू भगत जी,अतुल भोला,डॉ महेश बाबू,शिखर, विक्की,लक्षित वार्ष्णेय,गोविंद भगत जी,अयूर वार्ष्णेय,ऋषि वार्ष्णेय,कपिल मोबाइल, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शर्मा,पूजा शर्मा,नूतन वार्ष्णेय,डॉ रश्मि वार्ष्णेय आदि लोग शिविर में सम्मिलित रहे।