बहजोई- दो दिवसीय एफ़ एल एन प्रशिक्षण शुरू।

सोनू वार्ष्णेय ।।संवाददाता।।
बहजोई(एनजीएक्स)बहजोई देहात स्थित जन कल्याण योग आश्रम में दो दिवसीय एफ़ एल एन प्रशिक्षण भाषा व गणित शनिवार को शुरू हुआ। प्रशिक्षण की शुरूआत माॅं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर की गई ।
प्रशिक्षण मे भाषा और गणित विषयों के कौशल को बढाने के गुर सिखाए गये।प्राथमिक स्तर पर कक्षा 4 एवं 5 में हिन्दी एवं गणित विषयों में विद्यार्थियों के लर्निंग गैप को समाप्त करने एवं मूलभूत भाषायी एवं गणितीय कौशल विकास हेतु शिक्षण करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।बेसिक शिक्षा विभाग और प्रथम संस्था द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 4-5 के लिए निपुण भारत के अन्तर्गत एफ़एलएन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिन बच्चो का शैक्षिक स्तर उनकी कक्षा के अनुरूप नहीं है,ऐसे बच्चों को इस प्रशिक्षण के बाद चिन्हित कर व प्रशिक्षित किया जाएगा।जिससे कमजोर बच्चे भी पढ़ना लिखना सीख जाएँगे और साधारण गणित आसानी से हल कर पाएँगे। आसानी से भाषा को पढ़ व समझ पाएंगे।।प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंशी लाल पटेल की उपस्थिति में शुरू हुआ,प्रशिक्षण मण्डल को-कॉर्डिनेटर सुनील कुमार प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के मार्गदर्शन में चला। प्रशिक्षण में
एआरपी राजू गुप्ता,अभिषेक बंसल,विनोद वार्ष्णेय,पुष्पा रानी,सतीश कुमार,सोनू कुमार,मोहम्मद नसीम,अंजलि पाठक,शालू आदि शिक्षक उपस्थित रहे।