संविदा पर नौकरी करने वाले कर्मचारियों और दैनिक पर कार्य करने वालों को परमानेंट करने की योजना पर मुहर -योगी सरकार, शासनादेश जारी

लखनऊ(एनजीएक्स) कार्मिक विभाग ने दैनिक आधार पर मजदूरी करने वाले और संविदा पर नौकरी करने वालों को नियमित करने को लेकर अब काफी स्थिति साफ हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव (कार्मिक) डा.देवेश चतुर्वेदी ने बीते दिन शासनादेश जारी करते हुए कहा है कि 31 दिसंबर 2001 या उससे पूर्व समूह ग और समूह घ के पदों पर दैनिक मजदूरी या कार्यप्रभार या संविदकर्मी सीधे लगे हुए कर्मी ही पात्रता की दायरे में आते हैं। कुछ दिनों से सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही थी, कि संविदा और दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले कर्मियों को नियमित किया जाएगा।
इसको लेकर विभागीय स्तर पर सूची तैयार करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर भ्रम की स्थित बनी हुई थी। कार्मिक विभाग ने इसके आधार पर यह साफ कर दिया है कि कौन-कौन कर्मचारी स्थाई होने के लिए पात्र हैं। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में गुरुवार को शासनादेश जारी करते हुए सभी अपर मुख्य सचिव, सभी विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है। इससे साफ हो गया है कि किस अवधि के कर्मियों को नियमित किया जाएगा और किसे नहीं किया जाएगा।