बहजोई-डॉ उमेश को मिला जायन्ट्स इंटरनेशनल का बेस्ट एक्सीलेंस अवार्ड।
सोनू वार्ष्णेय।।संवाददाता।।
बहजोई(एनजीएक्स) जायंट्स वेल्फेयर फाउंडेशन की तरफ से फैडरेशन 5 की तृतीय काउंसिल मीट मथुरा में संपन्न हुई। जिसमें नगर के चिकित्सक जायन्ट्स ग्रुप के उपाध्यक्ष फेड 5 डॉ उमेश अग्रवाल को एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया उन्हें यह अवार्ड जायन्ट्स इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष एस पी चतुर्वेदी द्वारा दिया गया तथा यह अवार्ड बेस्ट वाइस प्रेसिडेंट फेडरेशन के लिए दिया गया।
जायन्ट्स इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष एस पी चतुर्वेदी ने कहा कि डॉ उमेश अग्रवाल ने जायंट्स इंटरनेशनल के लिए सदैव तन मन धन से अपना योगदान दिया है और हमेशा जायन्ट्स ग्रुप के द्वारा की जाने वाली सामाजिक कार्यो और मानव सेवा के लिये प्रतिबध्द रहते हैं जिस कारण इन्हें सम्मानित किया जा रहा है। और आगे भविष्य में भी ऐसे ही कार्य करके जायंट्स इंटरनेशनल को अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।
