सम्भल- क्षेत्र में अज्ञात शवों के मिलने से मची सनसनी,डबल मर्डर का मामला?


सोनू वार्ष्णेय ।।संवाददाता।।

सम्भल/रजपुरा (एनजीएक्स) रजपुरा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर के चलते अज्ञात शवों के मिलने से सनसनी फैल गई।थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव उम्मीद पुर के एक खेत में ग्रामीणों ने पुलिस को गोली चलने की सूचना दी तभी मौके पर पहुंची पुलिस को जंगल में एक पुरुष का शव तथा कुछ ही दूरी पर एक महिला का भी शव मिला,जब महिला के पास पड़े पर्स की तलाशी ली गई तो उसमें मिले आधार कार्ड के अनुसार उन्हें दिल्ली निवासी बताया जा रहा है । डबल हत्या से इलाके में सनसनी मची हुई है,पुलिस ने महिला और पुरुष के शव को कब्जे में ले लिया,कुछ लोग कयास लगा रहे है कि हत्या कर शव को फेंका गया है और दोनों पति पत्नी भी हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: All Rights Reserved and Copyright By NGX Media !!