एनकेबीएमजी में हुआ जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

नगर के एनकेबीएमजी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों की कार्यक्रम अधिकारी डा0 नीता गुप्ता व डा0 रीता के संयोजन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के दिशा निर्देशानुसार वर्ष 2021-22 में होने वाले स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरुकता अभियान के कार्यक्रमों की श्रंखला में निर्धारित जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के मुख्य पर्यवेक्षक मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अजय कुमार सक्सैना व सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अजय कुमार वर्मा ने छात्राओं को स्वीप योजना की विस्तार से जानकारी दी।

  • सीएमओ नें छात्राओं को विस्तार पूर्वक दी स्वीप योजना की जानकारी

चन्दौसी (एनजीएक्स)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों की कार्यक्रम अधिकारी डा0 नीता गुप्ता व डा0 रीता के संयोजन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के दिशा निर्देशानुसार वर्ष 2021-22 में होने वाले स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरुकता अभियान के कार्यक्रमों की श्रंखला में निर्धारित जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के मुख्य पर्यवेक्षक मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अजय कुमार सक्सैना व सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अजय कुमार वर्मा ने छात्राओं को स्वीप योजना की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होने छात्राओं को मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र में योग्य जनप्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिय प्रत्येक व्यक्ति का वोट महत्वपूर्ण है। उन्होने छात्राओं का आवाहन किया कि आप देश के युवा नागरिक हैं और युवा मतदाता का अधिक से अधिक मत प्रतिशत ही एक मजबूत लोकतंत्र की दिशा निर्धारित कर सकता है। महाविशलय प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी ने उपस्थित अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी डा0 रीता ने स्वीप योजना के अंतर्गत जुलाई 2021 से 31 जनवरी 2022 तक प्रतिमाह मतदान जागरुकता संबधी महाविद्यालय में होने वाली गतिविधियों के विषय में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त प्रवक्तागण तथा छात्रायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण रजनीश कुमार, राजेन्द्र कुमार, मुकेश, सतेन्द्र, सीता गुप्ता, सविता, रोहताश, अंकित, अजय, पुष्पा आदि का सहयोग रहा।

पुलिस ने हत्या का तीन घण्टे में किया अनावरण, हत्यारोपी गिरफ्तार

  • भोजनालय में हुये विवाद के चलते आरोपी ने मृतक के सिर में मारा था लकड़ी का गट्टा

संभल (एनजीएक्स)। सम्भल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक युवक का शव मिलने के मात्र तीन घण्टे बाद ही पुलिस नें युवक की हत्या का अनावरण कर दिया। पुलिस नें आरोपी को पकड़ कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की है। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार एक अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े 6 बजे एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने खेमपाल के परिजनों को सूचना दी, जिस पर उसके परिजन वहां आ गये और खेमपाल की हत्या में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर त्वरित कार्यवाही की गई तथा मात्र 3 घण्टे के अन्दर हत्या का सफल अनावरण कर आरोपी अनिल पुत्र गंगाराम निवासी हल्लूसराय थाना कोतवाली सम्भल को गिरफ्तार कर लिया।
जांच के दौरान पुलिस ने तुरंत अनिल पुत्र गंगाराम को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा होटल स्वामी से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार शहजादी सराय निवासी खेमपाल पुत्र मोहनलाल सैनी गुरुवार की रात को मुरादाबाद रोड पर स्थित प्रेम भोजनालय में खाना खा रहा था। खाने को लेकर होटल पर काम कर रहे अनिल पुत्र गंगाराम निवासी हल्लू सराय से किसी बात पर कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ती गई और दोनों में हाथापाई होने लगी जिस पर अनिल ने खेमपाल के सिर पर लकड़ी की पट्टी से वार कर दिया। जिससे खेम पाल की मौत हो गई। खेमपाल की मौके पर ही मौत होने पर होटल स्वामी और आरोपी अनिल मौके से फरार हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Must Read NGX Speacial

error: All Rights Reserved and Copyright By NGX Media !!