किसी भी गोवंश की भूख व चिकित्सा के अभाव में न हो मृत्यु

01 अक्टूबर। जनपद में गोवंश संरक्षण के संबंध में जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
अपर जिला अधिकारी द्वारा विकासखंड बार एवं नगर पालिका ,नगर पंचायत वार प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थल एवं काजी हाउस की समीक्षा की गई। मौके पर उपस्थित संबंधित खंड विकास अधिकारियों,

बदायूँ: 01 अक्टूबर। जनपद में गोवंश संरक्षण के संबंध में जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
अपर जिला अधिकारी द्वारा विकासखंड बार एवं नगर पालिका ,नगर पंचायत वार प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थल एवं काजी हाउस की समीक्षा की गई। मौके पर उपस्थित संबंधित खंड विकास अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायतों को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थल पर भूसा, हरा चारा, चोकर , स्वच्छ पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए किसी भी गोवंश आश्रय स्थल पर कीचड़ अथवा जल जलभराव की स्थिति ना हो, साथ ही निर्देशित किया गया कि प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थल पर केयरटेकर की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए ,जहां पर रात्रि में चैकीदार नियुक्त हैं उनकी उपस्थिति को रात्रि में सुनिश्चित किया जाए साथ ही जहां नियुक्त नहीं है वहां पर केयरटेकर की उपस्थिति रात्रि में भी सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी प्रकार के गोवंश को गौशाला से बाहर ना लाया जा सके, साथ ही किसी प्रकार की गोवंश तस्करी से बचा जा सके।
पशु चिकित्सा अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थल पर उपस्थित रजिस्टर में अपनी गौशाला के निरीक्षण के समय उपस्थिति दर्ज करें तथा प्रत्येक किए गए कार्य को भी दिखाएं। इस कार्य हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एक एक रजिस्टर प्रत्येक गौशाला पर रखवाना सुनिश्चित करें। समस्त अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसी भी गोवंश की भूख अथवा चिकित्सा के अभाव में मृत्यु ना हो यदि कहीं पर इस तरह का प्रकरण संज्ञान में आता है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका /नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि अगले 3 दिन में गोवंश संरक्षण का अभियान चलाया जाए तथा शाम को रिपोर्ट कंट्रोल रूम को प्रेषित की जाएस गोवंश पकड़ने के समय पशुपालन विभाग के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नामित नोडल अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं समिति के समस्त जिला स्तरीय सदस्यों द्वारा भाग लिया गया।

सोमवार को होगा संपूर्ण समाधान दिवस
बदायूँ: 01 अक्टूबर। आज 02 अक्टूबर गांधी जयंती के कारण अब सम्पूर्ण समाधान दिवस 04 अक्टूबर 2021 सोमवार को आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तहसील बिल्सी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं एवं शिकायतों को सुनेंगे। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तहसील सहसवान में तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन तहसील बिसौली में जन शिकायतों को सुनेंगे। इसी क्रम में तहसील सदर एवं दातागंज में सम्बंधित उप जिलाधिकारी जन शिकायते सुनेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Must Read NGX Speacial

error: All Rights Reserved and Copyright By NGX Media !!