डाटा फीडिंग का कार्य शिक्षकों से कराया जा रहा,सौंपा ज्ञापन

01 अक्टूबर 2021 को खण्ड शिक्षा अधिकारी बहजोई के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ0प्र0 को डी0बी0टी0 के माध्यम से भेजी जाने वाली धनराशि के संबंध में शिक्षकों से डाटा फीडिंग नहीं कराये जाने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया।ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक बंसल एवम् ब्लॉक मंत्री अविनाश

01 अक्टूबर 2021 को खण्ड शिक्षा अधिकारी बहजोई के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ0प्र0 को डी0बी0टी0 के माध्यम से भेजी जाने वाली धनराशि के संबंध में शिक्षकों से डाटा फीडिंग नहीं कराये जाने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया।ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक बंसल एवम् ब्लॉक मंत्री अविनाश कुमार ने यह ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी बहजोई को सौंपा ज्ञापन।अभिषेक बंसल ने बताया कि डाटा फीडिंग का कार्य लिपिकीय दायित्व है जो कि शिक्षकों से कराया जा रहा है जो कि उचित नहीं है तथा अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2011के नियम 7 का उल्लंघन है ।
अविनाश कुमार ब्लॉक मंत्री ने बताया कि विभागीय किसी भी कार्य हेतु विभाग द्वारा कोई भी संसाधन जैसे एन्ड्रोएड फोन या लैपटॉप मोबाइल सीम नेट की सुविधा अभी तक उपलबध नहीं कराई गई है तथा शिक्षकों को यह बोझ स्वयं के वेतन से ही करना पड़ रहा है ।ज्ञापन सौंपते समय नीरज कुमार गुप्ता डॉक्टर राजू गुप्ता पंकज सक्सेना दीपक गोस्वामी विष्णु दत्त शर्मा सुमित कुमार मधुर वार्ष्णेय दिलीप किशोर आलोक गुप्ता नरेन्द्र शर्मा रुचि गोयल,पूजा , राम ममता , राज सिंह संजय गुप्ता वन्दना वार्ष्णेय सुभाष चन्द्र शर्मा हरपाल प्रतिमा गुप्ता रतनिका गोयल प्रवीण कुमार हरिओम रमेश चन्द्र यादव सुखवीर सिंह आरती सिंह उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: All Rights Reserved and Copyright By NGX Media !!